scorecardresearch
 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

पहले इसका नाम क्वीन मेरी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल था, लेकिन बाद में इसे बदलकर इसकी संस्थापक लेडी हार्डिंग के नाम पर कर दिया गया जो तत्कालीन वायसराय चाल्र्स हार्डिंग की बीवी थीं.

Advertisement
X

कॉलेज का नाम: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्‍ली (LHMC)

कॉलेज का विवरण: पहले इसका नाम क्वीन मेरी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल था, लेकिन बाद में इसे बदलकर इसकी संस्थापक लेडी हार्डिंग के नाम पर कर दिया गया जो तत्कालीन वायसराय चार्ल्‍स हार्डिंग की बीवी थीं. आज यह कॉलेज अपने कैंपस में चल रहे दो अस्पतालों के जरिए स्टुडेंट्स को ट्रेनिंग देता है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में लेडी हार्ड‍िंग मेडिकल कॉलेज को छठा स्‍थान दिया गया है.

पता: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, शहीद भगत सिंह रोड, कनॉट प्‍लेस, नई दिल्ली-110001
फोन: 011-23018438, 23392017
ईमेल:
psheat@nic.in, pmslhmc@mail.com
फैक्‍स:
23340566

Advertisement
Advertisement