scorecardresearch
 

NTA एग्जाम में पेपर लीक रोकने के लिए अब ये है तैयारी... केंद्र ने राज्यों से मांगी मदद

NEET UG परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बाद, गृह मंत्रालय ने परीक्षा केंद्र और परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कई दौर की बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक एनटीए द्वारा आयोजित होनी वाली आगामी परीक्षाएं अब केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग वाली नई व्यवस्था से होंगे.

Advertisement
X
एनटीए द्वारा AIAPGET और FMGE मेडिकल एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. (सांकेतिक तस्वीर)
एनटीए द्वारा AIAPGET और FMGE मेडिकल एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. (सांकेतिक तस्वीर)

NEET UG पेपर लीक विवाद के बीच केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जानी वाली आगामी परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की है. देशभर में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए केंद्र सरकार ने सभी प्रदेश सरकारों से अपने स्तर पर एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही राज्यों से परीक्षा संचालन में केंद्र सरकार से पूरे समन्वय की बात कही है.

गृह मंत्रालय ने परीक्षा केंद्र और परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कई राज्यों के डीजीपी, संबंधित एजेंसियों, शिक्षा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, हेल्थ मिनिस्ट्री और MHA I4C विंग के साथ पिछले हफ्ते कई दौर की बैठक की है और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. यह कदम अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के बाद उठाया गया है.

अब एग्जाम सेंटर पर होगी ये व्यवस्था
गृह मंत्रालय के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं में अब एग्जाम सेंटर पर स्थानीय पुलिस, संबंधित मंत्रालय और संबंधित टेस्टिंग एजेंसी का एक-एक नुमाइंदा मौजूद रहेगा. देशभर में होने वाली परीक्षाओं की गोपनीयता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच बैठक के बाद यह अहम सहमति बनी है.

Advertisement

गृह सचिव ने परीक्षाओं के आयोजन में राज्यों से मांगी थी मदद
सूत्रों के अनुसार, गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले सप्ताह सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक कर आगामी 6 जुलाई को होने वाली अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) और विदेशी मेडिकल स्नातकोत्तर परीक्षा (FMGE) सहित परीक्षाओं के आयोजन में उनकी सहायता मांगी थी. गृह सचिव ने अपनी बैठक में राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिवों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने राज्यों में प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक नागरिक और एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करके परीक्षाओं के लिए एक अतिरिक्त निरीक्षण परत लागू करने में मदद करें.

एनटीए की आगामी मेडिकल परीक्षाएं 6 जुलाई को

NEET UG की तरह ही आयुष और विदेशी चिकित्सा परीक्षा भी एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं. ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल टेस्ट (AIAPGET) और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 6 जुलाई को जो होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक ये परीक्षाएं अब इस केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग वाली नई व्यवस्था से होंगे.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मेडिकल परीक्षा के क्वेश्चन पेपर की Sale का ऐलान, केरल पुलिस ने दर्ज किया केस

बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. बिहार, झारखंड और गुजरात में कई जगहों पर छापी मारी की है और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल नीट यूजी पेपर लीक घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा संजीव मुखिया फरार है. नीट यूजी पेपर रद्द, काउंसलिंग पर रोक और नीट री-एग्जाम की मांग वाली याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement