हर प्यार का अंजाम खुशनुमा हो, ये जरूरी नहीं. यहां हम जिस प्यार की बात कर रहे हैं, उसका अंजाम भी बेहद खौफनाक है. ये शादीशुदा उस आशिक की कहानी है, जिसकी बुनियाद धोखे और शक की ईंटों पर रखी गई. आशिक के धोखे और महबूबा पर शक की यह कहानी एक बेड रूम से शुरू होकर अंधेरे कमरे में ही खत्म होती है. देखिए पूरा वीडियो....