scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली: मैक्स अस्पताल पर मरीज को भर्ती न करने का आरोप, लोगों का हंगामा

द‍िल्ली: मैक्स अस्पताल पर मरीज को भर्ती न करने का आरोप, लोगों का हंगामा

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज मैक्स अस्पताल के बाहर देर रात हंगामा हुआ. मरीजों के परिजन अस्पताल पर आरोप लगा रह हैं कि उन्हें भर्ती नहीं कराया जा रहा, जबकि दिल्ली सरकार का ऐप ये कहता है कि प्राइवेट अस्ताल में बेड खाली हैं. बावजूद इसके अस्पातलों से मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. मैक्स अस्पताल के बाहर हंगामा हुआ तो दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और केजरीवाल सरकार पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए. अनिल चौधरी भी ये कह रहे हैं कि जब केजरीवाल के कोरोना एप में अस्पताल में 80 बेड खाली हैं तो फिर भर्ती क्यों नहीं किया जा रहा.

Ruckus was witnessed outside the Max hospital, situated at Patparganj delhi. According to the family members of the patients, the hospital was not giving admission to the patient. Later, Congress leader Anil Kumar also reached the hospital and targeted the Kejriwal government. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement