ऐसा लगता है कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. कल यानी शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चारों दोषियों की पेशी होने जा रही है. निर्भया के चारों दोषियों के वकील सुबह करीब 10 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे और फिर उसके बाद सुनवाई की जाएगी. इस सुनवाई में निर्भया के माता-पिता और उसके वकील भी मौजूद होंगे. दरअसल इस मामले में जज दोषियों से ये जानना चाहते हैं कि वो अब तक कहां-कहां अपील लगा चुके हैं और कहां अपील करना चाहते हैं. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही कोर्ट ब्लैक वारंट जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि कल की पेशी के बाद ये साफ हो सकता है कि निर्भया के गुनहगारों की फांसी कब होगी.