बुराड़ी के एक परिवार के 11 लोगों के फांसी के मामले में रोज नए राज़ निकलकर आ रहे हैं. पुलिस को घर में से करीब 25 रजिस्टर और डायरियां मिली हैं. जो तंत्र मंत्र और अंधविश्वास की ओर साफ इशारा कर रही हैं. रजिस्टर के कुछ पेज दिल्ली आजतक के भी हाथ लगे हैं, जिनमें कोडवर्ड की भाषा में सामूहिक खुदकुशी का जिक्र किया गया है.