बुराड़ी में 11 मौतों पर अभी दिल्ली पुलिस को किसी तांत्रिक की भूमिका का प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन रहस्य और तंत्र-मंत्र होने के कुछ संकेत जरूर मिले हैं. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि संत नगर स्थित इस मकान से कई आध्यात्मिक और धार्मिक पुस्तकें मिली हैं.