एक जांबाज लड़की ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसकी आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. उन्नीस साल की लकी तीन मोबाइल स्नैचर्स से भिड़ गई. बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को लकी ने दौड़ाकर दबोच लिया और उसे सबक सिखा दिया कि लड़की को कमजोर समझना उनकी भूल है.