scorecardresearch
 
Advertisement

बहादुरी और बुजदिली का फर्क!

बहादुरी और बुजदिली का फर्क!

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले से दो ऐसे लोगों की कहानी निकलकर सामने आई इसने हम सबको हैवान और इंसान का फर्क अच्छे से समझा दिया है. कहते हैं बचानेवाला, मारनेवाले से कहीं ज़्यादा बड़ा होता है. अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के दौरान लोगों ने ऐसे ही एक बचानेवाले को देखा, नाम है सलीम शेख. सलीम उस बस का ड्राइवर है, जिस पर सोमवार की रात आतंकवादियों ने हमला किया था. लेकिन अंधाधुंध गोलियों की बौछार के पीछे जिस कुख्यात आतंकी का हाथ है उसका नाम है अबु इस्माइल. लश्कर कमांडर इस्माइल ने ही अमरनाथ यात्रियों पर हमले की पूरी करतूत को अंजाम दिया था.

Advertisement
Advertisement