लोकसभा चुनाव सिर पर है और इसी बीच हम वेस्ट दिल्ली के संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का जायजा लेने निकले हैं. हम पहुंच गए हैं फतेहपुर बेरी का असोला गांव. इस कार्यक्रम में हम लोगों से जानेगें कि क्या उनके हाल-चाल ठीक है. मुसीबतें बता रहे हैं, उनका कहना है कि युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं. साथ ही इलाके में सिर्फ दो स्कूल है और कोई कॅालेज नहीं है...देखें ये रिपोर्ट.
In Sab Theek Thaak show we have done ground reporting of Karol Bagh, Delhi. We talked to people about their problems and top issues in their list. They told there is need of employment for the youth and college for further education.