वो दिन जब भारत ने आजाद हवा में सांस ली, वो दिन जब सब ने कहा कि हमारा आजाद भारत. वो दिन जिस दिन तिरंगा शान से लहराया, वो दिन जिस दिन बदली भारत की फ़िजा. उस दिन की यादें जब जेहन से टकराती हैं तो चेहरे पर वो चमक लौट आती है जो उस दिन थी.