15 अगस्त की शाम एक परिवार नोएडा-दिल्ली डीएनडी टोल रोड पर बना बदमाशों का निशाना. नोएडा की एक नामी एमएनसी में काम करने वाले कौशल अपने परिवार और दोस्तों के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे, शाम सवा सात बजे उनकी कार नोएडा के टोल कलेक्शन पाइंट पर पहुंची तभी नशे में धुत बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी.