फ़रीदाबाद में डॉक्टरों ने एक युवक के जिस्म में धंसा 4 फुट लंबा सरिया निकालकर उसे नई ज़िंदगी दे दी. 17 जनवरी को ये युवक एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंज़िल से गिरा और सरिया उसके पेट को चीरता हुआ कमर से निकल गया. डॉक्टरों ने घंटों चले ऑपरेशन से सरिया निकाल दिया. अब युवक की हालत ख़तरे से बाहर है.