12 साल के एक मासूम की जान खतरे में थी, क्योंकि उसके जिस्म में घुस गया था एक फुट का सरिया, लेकिन मुंबई के नायर अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ उसके जिस्म से सरिया निकाल दिया बल्कि उसे नई जिंदगी भी दी.