लखनऊ मेडिकल यूनियवर्सिटी के डॉक्टरों ने, एक नौजवान की आंख के रास्ते दिमाग़ में घुसा सरिया कामयाबी से बाहर निकाल लिया. मामला इतना नाज़ुक था कि ज़रा सी हेरफेर से मरीज़ की रोशनी और जान दोनों पर बन आनी थी.