फॉर्मूला वन एअरटेल इंडियन ग्रां पी ट्रॉफी का शुक्रवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर अनावरण किया गया. इंडियन ग्रां पी का आयोजन 28 अक्टूबर को बीआईसी पर होना है. यह इस सर्किट पर इंडियन ग्रां पी का दूसरा संस्करण है.