क्या शिक्षा व्यवस्था को सियासत का औजार बनाया जा रहा है. एजुकेशन सिस्टम पर चल रही इस खींचतान से बच्चों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र पर हमले तेज़ कर दिए हैं. कल मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई की फीस बढ़ाने के खिलाफ केंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आज सिसोदिया शिक्षा के मुद्दे को लेकर दोबारा मीडिया के सामने आए और एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर हमले शुरू कर दिए. देखिए पोस्टमॉर्टम.