महज हकलाने की वजह से कोई कातिल बन जाए, ये सुनना जरा अजीब लगता है. लेकिन दिल्ली में सामने आई कत्ल की एक कहानी कुछ ऐसी ही है. यहां एक शौहर ने सिर्फ इसलिए अपनी बीवी का कत्ल कर दिया, क्योंकि वो उसके हकलाने पर हंसा करती थी.