दिल्ली के चोरनी गैंग के काम करने का तरीका भी बेहद अजीब है ये जिधर पहुंच जाए, समझ लीजिए उधर कोई ना कोई जरूर लूट जाता है और इस बार चोरनी गैंग ने एक ऐसी विदेशी महिला को लूटा है, जो सात समंदर पार से हिंदुस्तान की खूबसूरती देखने आई थी. लेकिन इस बार चोरनी गैंग की ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.