दिल्ली की लड़की नैंसी शर्मा के क़त्ल की वारदात जितनी भयानक है, इसके पीछे की कहानी उतनी ही दर्दनाक. क्या आप यकीन करेंगे कि जिस लड़के से नैंसी की शादी हुई थी, उसके साथ नैंसी का लंबा कोर्टशिप चला. यानी दोनों पूरे दो सालों तक घरवालों से छुप-छुपाकर लिव-इन में रहते रहे... लेकिन शादी के बाद दोनों की केमेस्ट्री कुछ ऐसी बिगड़ी कि उसके पति ने नैंसी की जान ही ले ली. मगर इससे भी अजीब बात ये कि नैंसी को अपने क़त्ल से पहले ही इस बात का अहसास भी हो चुका था? लेकिन कैसे? आज पीसीआर में सबसे पहले पड़ताल इसी बात की.