यूपी के महोबा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक मामला सामने आया है. यहां एक बेबस महिला को अस्पताल में पति के निधन के बाद उसके शव को वहां से रिक्शे से घर लाना पड़ा. मृतक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहरौली में वार्डबॉय के पद पर तैनात था. उसका नाम प्रमोद गुप्ता था. इस घटना से परिजनों में काफी रोष व्याप्त है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वीडियो देखें.