अपने खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में करीब हफ्ते भर बाद दाती महाराज पुलिस के सामने पेश तो हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें करीब चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद जाने दिया. तो क्या दाती के सवालों से पुलिस संतुष्ट हो गई? तो क्या पुलिस को दाती की दलीलों में दम नजर आ गया? या फिर दाती से रूठे शनि फिर मान गए? देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.