आपको शायद सुन कर हैरानी हो, लेकिन राजधानी दिल्ली से हर रोज कम से कम 23 बच्चे गायब हो जाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इनमें से चार से पांच बच्चे तो चंद दिनों में लौट आते हैं या घरवालों को दोबारा मिल जाते हैं, लेकिन 18 से 19 बच्चों का कोई पता नहीं चलता. आखिर ये बच्चे जाते कहां हैं? इन्हें कौन ले जाता है? देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.