कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा है. हर कोई जल्दी से बस ये जान लेना चाहता है कि इसकी वैक्सीन कब तक बनेगी? कब तक बाजार में आएगी? लेकिन इसी बीच कोरोना से चल रही इंसानों में चल रही इस जंग में इंसानों की मदद के लिए उनके पूर्वज यानी बंदर आगे आए हैं. कोरोना की वैक्सीन बनाने के सिलसिले में इन दिनों बंदरों पर ट्रायल का दौर जारी है और अच्छी खबर ये है कि ये ट्रायल कामयाब है. कोरोना की वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे वैज्ञानिकों ने पहले गिनिपिग पर इसका ट्रायल किया और जब ट्रायल कामयाब हुआ तो बंदरों पर. अच्छी खबर ये है कि बंदरों पर भी इस ट्रायल के नतीजे सकारात्मक आए हैं. अब सवाल ये कि जब ट्रायल कामयाब है, तो वैक्सीन कब तक आएगा?