पहले कोरोना से कोहराम फिर टिड्डियों से परेशान, एनसीआर पर डबल अटैक हुआ है. महामारी से लड़ रहे एनसीआर पर आफत अब आसमान से उतरकर जमीन पर खौफ फैला रही है. गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में टिड्डियों का दल लोगों को हैरान करता रहा और किसानों को परेशान.