scorecardresearch
 

स्टील्थ फाइटर जेट के इंजन भारत में बनेंगे... फ्रांस से होने जा रही 61,000 करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील

भारत और फ्रांस ₹61,000 करोड़ के जेट इंजन समझौते के करीब हैं. यह 120kN इंजन AMCA और IMRH के लिए होगा. HAL फ्रांस के साथ सह-विकास करेगा, जो रक्षा आत्मनिर्भरता बढ़ाएगा. तकनीक ट्रांसफर से भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, सुरक्षा को मजबूत करेगा.

Advertisement
X
भारत के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट AMCA की प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo: Representational/X/Alpha Defence)
भारत के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट AMCA की प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo: Representational/X/Alpha Defence)

भारत और फ्रांस एक बड़े रक्षा समझौते के करीब हैं. रक्षा मंत्रालय (MoD) ने ₹61,000 करोड़ की लागत से फ्रांस के साथ 120 किलोन्यूटन (kN) जेट इंजन के साथ में विकास की सलाह दी है. यह इंजन एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और भविष्य के अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए होगा. यह कदम सभी हितधारकों और तकनीकी समिति की सलाह के बाद उठाया गया है, जो इंजन निर्माण के हर पहलू की जांच कर चुकी है.

 AMCA और IMRH: क्या हैं ये?

  • AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट): यह भारत का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जिसे डीआरडीओ (DRDO) डिजाइन और विकसित कर रहा है. यह दुश्मन के रडार से बच सकता है. तेज गति से उड़ान भर सकता है.
  • IMRH (इंडियन मल्टीरोल हेलिकॉप्टर): यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया जा रहा 12 टन से अधिक वजन का बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर है, जो सेना के लिए कई काम करेगा जैसे हमला, परिवहन और VIP उड़ानें.

India France collaboration Engine pact

फ्रांस के साथ साझेदारी क्यों?

भारत लंबे समय से अपने लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों के लिए इंजन बनाने में आत्मनिर्भर बनना चाहता है. अभी तक ज्यादातर इंजन विदेश से मंगाए जाते हैं, जो रक्षा तैयारियों को प्रभावित कर सकते हैं. फ्रांस के साथ बातचीत इस समस्या को सुलझाने का रास्ता है. स्रोतों के अनुसार, दोनों देश पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान और IMRH के लिए शक्तिशाली इंजन बनाने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Triple missile tests: अग्नि-1, पृथ्वी-2 और आकाश प्राइम... 24 घंटे में भारत ने तीन मिसाइलें टेस्ट की... जानिए क्यों है अहम

₹61,000 करोड़ का मिशन

यह बड़ा प्रोजेक्ट 120kN शक्ति का इंजन विकसित करेगा, जो AMCA और भविष्य के अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए जरूरी है. इसकी खासियत यह है कि यह इंजन तेज गति (सुपरक्रूज) और स्टील्थ क्षमता देगा. तकनीकी समिति ने इंजन निर्माण की हर बारीकी- डिजाइन, उत्पादन और टेस्टिंग की जांच की है. HAL और फ्रांस की कंपनियां मिलकर इस पर काम करेंगी, जो भारत को नई तकनीक सिखाएगी.

India France collaboration Engine pact

HAL की भूमिका

HAL, जो भारत का प्रमुख एयरोस्पेस संगठन है, फ्रांस के साथ IMRH के इंजन को विकसित करने में जुटा है. यह हेलिकॉप्टर सेना के लिए बहुउद्देशीय होगा. इसकी शक्ति 12 टन से अधिक होगी. साथ ही, AMCA के इंजन के लिए भी HAL फ्रांस के साथ बातचीत कर रहा है, जो भारत की रक्षा शक्ति को मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खतरनाक मेड इन इंडिया राइफल...भारतीय सेना को मिली 48 हजार AK-203 गन

कैसे होगा यह काम?

  • सह-विकास: भारत और फ्रांस मिलकर इंजन डिजाइन करेंगे. टेस्ट करेंगे और बनाएंगे.
  • तकनीक हस्तांतरण: फ्रांस भारत को नई तकनीक सिखाएगा, ताकि भविष्य में भारत खुद इंजन बना सके.
  • समय और लागत: यह प्रोजेक्ट ₹61,000 करोड़ का है. इसे जल्द से जल्द पूरा करने की योजना है.

भविष्य का प्रभाव

Advertisement

यह साझेदारी भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी. AMCA और IMRH जैसे उन्नत प्लेटफॉर्म्स सेना की ताकत बढ़ाएंगे. साथ ही, यह सौदा भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंजन निर्यात करने की क्षमता दे सकता है. फ्रांस के साथ यह गठबंधन भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement