scorecardresearch
 

नौकरी करते हुए चीनी इंजीनियर ने चुरा ली US की मिसाइल टेक्नोलॉजी... डिटेक्शन, ट्रैकिंग के 3600 फाइल किए ट्रांसफर

जनवरी 2023 में चेंगुआंग गोंग को एक अमेरिकी कंपनी ने सर्किट डिजाइन मैनेजर के रूप में हायर किया था. यहां गोंग इन्फ्रारेड सेंसरों के डिजाइन, डेवलपमेंट और वेरीफिकेशन के लिए जिम्मेदार था. 30 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 को अपनी बर्खास्तगी तक गोंग ने अपने कार्यस्थल के लैपटॉप से हजारों फाइलें तीन निजी स्टोरेज डिवाइस में ट्रांसफर की थीं.

Advertisement
X
दोषी पाये जाने पर चीनी इंजीनियर को 10 साल की सजा हो सकती है. (File Photo: Getty image)
दोषी पाये जाने पर चीनी इंजीनियर को 10 साल की सजा हो सकती है. (File Photo: Getty image)

चीन और अमेरिका के बीच सैन्य जासूसी का इतिहास काफी पुराना रहा है. मौजूदा दौर में दोनों विश्व शक्तियों की ये प्रतिस्पर्द्धा साइबर जासूसी, सैन्य तकनीक की चोरी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तक पहुंच गई है. अमेरिकी एजेंसियों का आरोप है कि चीनी हैकर्स और पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के जासूस अमेरिकी रक्षा, एयरोस्पेस और हाई-टेक कंपनियों से डेटा चुराते हैं. 2014 में अमेरिकी न्याय विभाग ने चीनी सैनिकों पर अमेरिकी कंपनियों की व्यापारिक और मिलिट्री जानकारी चुराने का गंभीर आरोप लगाए थे. 

चीन पर अमेरिका के ये आरोप एक बार फिर से सही साबित हुए हैं. चीन में पैदा हुए एक मिसाइल इंजीनियर ने अमेरिकी मिसाइल तकनीक को चुराने की बात स्वीकार कर ली है. ये तकनीक न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च को डिटेक्ट करने, बैलेस्टिक मिसाइल और सुपरसोनिक मिसाइल को ट्रैक करने से जुड़ी है. 

अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान में कहा है कि सांता क्लारा काउंटी के एक व्यक्ति और दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक कंपनी के पूर्व इंजीनियर ने ट्रेड सीक्रेट को चुराने का अपराध स्वीकार किया है. इस तकनीक का उपयोग अमेरिकी सरकार द्वारा परमाणु मिसाइल प्रक्षेपणों का पता लगाने, बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों पर नजर रखने के लिए किया जाता था. इस तकनीक की मदद से अमेरिकी लड़ाकू विमान मिसाइलों का पता लगाते थे और उनसे बचने में भी सहायक होते थे. 

Advertisement

सैन जोस निवासी 59 साल का चेंगुआंग गोंग ट्रेड सीक्रेट की चोरी के एक मामले में दोषी करार दिया है. अदालत ने उसे 1.75 मिलियन डॉलर के मुचलके पर रिहा किया है. 

अमेरिकी मिसाइल की पूरी तकनीक चाइनीज इंजीनियर ने चुराई

रिपोर्ट के अनुसार चेंगुआंग गोंग, जिसके पास चीन और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है, ने लॉस एंजिल्स की एक रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी से पिछले साल 3600 फाइलें अपने निजी स्टोरेज डिवाइस में ट्रांसफर की. 

जनवरी 2023 में चेंगुआंग गोंग की धोखाधड़ी का शिकार होने वाली कंपनी ने इंटीगरेटेड सर्किट डिजाइन मैनेजर के रूप में गोंग को हायर किया था. यहां गोंग इन्फ्रारेड सेंसरों के डिजाइन, डेवलपमेंट और वेरीफिकेशन के लिए जिम्मेदार था. 30 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 को अपनी बर्खास्तगी तक गोंग ने अपने कार्यस्थल के लैपटॉप से हजारों फाइलें तीन निजी स्टोरेज डिवाइस में स्थानांतरित कर दीं. 

गोंग ने जिन फाइलों को ट्रांसफर किया है उनमें कई ब्लूप्रिंट शामिल हैं. ये ब्लूप्रिंट परमाणु मिसाइल प्रक्षेपणों का पता लगाने और बैलिस्टिक एवं हाइपरसोनिक मिसाइलों पर नजर रखने के लिए स्पेस आधारित इन्फ्रारेड सेंसरों से जुड़े हैं, 

अमेरिकी एजेंसियों ने इनमें से कुछ फाइलें गोंग के थाउज़ेंड ओक्स स्थित अस्थायी निवास से ज़ब्त किए कीं हैं. 

सेंसर बनाने का ब्लूप्रिंट ही चुरा लिया

Advertisement

गोंग ने नेक्स्ट जेनेरेशन के सेंसर से संबंधित ट्रेड सीक्रेट्स वाली फाइलें ट्रांसफर कीं, जो कम दिखाई देने वाले टारगेट का पता लगा सकते थे और  ये सेंसर अंतरिक्ष में ज्यादा समय तक टिके रह सकते थे. 

इसमें सेंसर को ठंडा करने और रखने के लिए मैकेनिकल असेंबली के ब्लूप्रिंट भी शामिल थे. ये जानकारी प्रभावित कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण ट्रेड सीक्रेट्स में थी जिनकी कीमत सैकड़ों मिलियन डॉलर थी. इनमें से कई फाइलों पर "प्रोप्राइटरी," "ऑफिशियल यूज ओनली," और "एक्सपोर्ट कंट्रोल्ड" जैसे निशान थे. 

टैलेंट हंट सर्च के प्रोग्राम के जरिये चीनी कंपनियों से जुड़े

कानून प्रवर्तन को पता चला कि 2014 से 2022 तक गोंग ने अमेरिका की कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में काम करते हुए  चीन की सरकार द्वारा चलाए जाने वाले 'टैलेंट प्रोग्राम्स' के लिए आवेदन किए.

ये प्रोग्राम विशेषज्ञों की पहचान कर उनकी एडवांस तकनीकी जानकारी का उपयोग चीन की अर्थव्यवस्था और सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करते हैं. 2014 में डलास की एक अमेरिकी आईटी कंपनी में काम करते हुए गोंग ने चीन के एक हाई-टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट को बिजनेस प्रस्ताव भेजा, जिसमें उच्च-प्रदर्शन वाले एनालॉग-टू-डिजिटल कनवर्टर बनाने की योजना थी.

सितंबर 2020 में एक अन्य टैलेंट प्रोग्राम आवेदन में गोंग ने सैन्य नाइट विजन चश्मे और नागरिक उपयोग के लिए "लो लाइट/नाइट विजन" सेंसर विकसित करने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव में एक वीडियो शामिल था जिसमें 2015-2019 तक गोंग की कंपनी द्वारा विकसित सेंसर का मॉडल नंबर था. 

Advertisement

अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन एफ. वाल्टर ने इस मामले में सजा सुनाने के लिए 29 सितंबर की तिथि निर्धारित की है, जिसके बाद गोंग को अधिकतम 10 वर्ष की जेल की सजा हो सकती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement