scorecardresearch
 
Advertisement

खोदा बीफ, निकली सीट...ये थी जुनैद की हत्या की असली वजह!

खोदा बीफ, निकली सीट...ये थी जुनैद की हत्या की असली वजह!

खोदा बीफ, निकली सीट...जी हां, बल्लभगढ़ में जुनैद की हत्या के पीछे बीफ नहीं सीट वजह थी. रेलवे पुलिस ने जुनैद मर्डर केस में मुख्य आरोपी नरेश को धर दबोचा है. उससे पूछताछ पर सीट के लिए हत्या होने का खुलासा किया है. जैनुद मर्डर केस में पुलिस ने जो थ्योरी बताई, वो उस राजनीतिक भूचाल से अलग है, जिसको लेकर सियासी रोटियां सेंकी गई.आरोपी नरेश दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में गार्ड की नौकरी करता था. 22 जून को उसने शिवाजी ब्रिज से ईएमयू ट्रेन पकड़ी. जिसे डिब्बे में सवार हुआ, उसमें तीन-चार मुस्लिम लड़के बैठे हुए थे. ट्रेन ओखला रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो एक अधेड़ शख्स सवार हुआ. उसने लड़कों से सीट मांगी, लेकिन उन लोगों ने सीट छोड़ने से इंकार कर दिया. इसके बाद हुए बवाल ने हिंसक रूप ले लिया और जुनैद की हत्या कर दी गई. चलती ट्रेन में जो कुछ भी हुआ वो भीडतंत्र के कानून हाथ में लेने का नतीजा लग रहा है. जुनैद के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे के हत्यारे को फांसी हो. पुलिस जांच आगे बढाएगी, कानून अपना काम करेगा, अदालत इंसाफ करेगी. लेकिन सियासी जमात कब सबक लेगी.

Advertisement
Advertisement