दिल्ली में रविवार को एक शख्स को बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून डाला. बदमाशों ने उसे 26 गोलियां मारी और हत्या कर फरार हो गए. यह वारदात दिल्ली के नरेला में रविवार सुबह हुई. ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात के बाद हड़कंप मच गया. गोलीकांड में मारे गए शख्स की पहचान वीरेंद्र मान उर्फ काले नाम के शख्स के रूप में हुई. नरेला का रहने वाले काले पर भी 13 मुकदमे दर्ज थे. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले काले की कई लोगों से दुश्मनी थी. वो नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुका था. ऐसे में शक है कि वीरेंद्र मान की हत्या उसी आपसी रंजिश का नतीजा है. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है. ऐसे में इस खूनी खेल ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. वीडियो देखें.
A property dealer was shot dead by unidentified assailants while he was riding through Narela area of Delhi on Sunday. The deceased has been identified as Virendra Mann. He was shot at from a distance of 200 meters and 26 bullets were pumped into his body at around 11 am. Probe hints at personal enmity. Watch this video for more details.