scorecardresearch
 

मासूम बच्चे को दादी की गोद में छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मां

यूपी के हाथरस में अपने मासूम बच्चे को दादी की गोद में छोड़कर एक शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना एक मार्च की है. मासूम बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरस गया है.

Advertisement
X
यूपी के हाथरस की घटना
यूपी के हाथरस की घटना

यूपी के हाथरस में अपने मासूम बच्चे को दादी की गोद में छोड़कर एक शादीशुदा प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना एक मार्च की है. मासूम बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरस गया है. उसकी दादी-दादा तथा पिता गोद में उठाए मासूम को अधिकारियों की ड्याढ़ियों पर चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस बस कोरा आश्वासन दे रही है.

मां की गोद और दूध न मिलने के कारण मासूम की हालत बिगड़ती जा रही है. उसको लेकर परिजन एसडीएम के सामने आए और मासूम से उसकी मां को मिलाने और उसके प्रेमी को सलाखों पीछे डलवाने की गुहार लगाई है. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष का प्रार्थना पत्र तो ले लिया है, लेकिन कार्रवाही के नाम पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के छिपैटी मोहल्ला निवासी दीपक पुत्र अशोक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बीती एक मार्च को उसके पड़ोस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. दीपक के परिजन शाम के वक्त करीब सात बजे कन्यादान के लिए गए हुए थे. तभी दीपक की पत्नी चांदनी को उसका पड़ोसी भगा ले गया.

Advertisement

आरोपी का नाम सचेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण है. चांदनी अपने मासूम को दादी के पास यह कहकर सुला गई कि वह काम कर अभी लौटती हैं. काफी देर तक पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. दीपक के प्रार्थनापत्र को पुलिस ने रख तो लिया मगर कोई कार्रवाई नहीं की. चांदनी पर जेवरात और 30 हजार रुपये ले जाने का आरोप है.

इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो दीपक के परिजन मंगलवार को एसडीएम अंजुम बी के सामने पहुंचे. मासूम को उसकी मां से मिलाने की गुहार लगाते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसडीएम ने इस संबंध में पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement