scorecardresearch
 

शादी के साल भर बाद ही हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

Barapula flyover road accident निजामुद्दीन इलाके के बारापुला फ्लाईओवर में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में जहां बाइक सवार महिला की मौत हो गई, वहीं पति की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों की शादी को महज एक साल ही हुआ था.

Advertisement
X
हादसे का शिकार पति-पत्नी(फोटो-आजतक)
हादसे का शिकार पति-पत्नी(फोटो-आजतक)

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के बारापुला फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठी महिला फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे जा गिरी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की मौत हो गई, वहीं उसके पति की हालत नाजुक बताई जा रही है.

रविवार को पूर्वी दिल्ली से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद बाइक सवार दंपति द्वारका स्थित अपने घर जा रहा था. दंपति में पति का नाम सन्नी और पत्नी का नाम निशा बताया जा रहा है.

शाम तकरीबन 8 बजे ये दंपति निजामुद्दीन इलाके के बारापुला फ्लाईओवर पर पहुंचा ही था कि उसकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठी निशा फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. वहीं, बाइक चला रहा सन्नी फ्लाईओवर पर ही गिर गया.

Advertisement

जख्मी पति-पत्नी को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सन्नी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. जहां उसके पैर काटना पड़ सकता है. परिवारवालों ने बताया कि करीब एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

65 वर्षीय आरोपी कार चालक का नाम मधुर है, जो पेशे से प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement