संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहायो प्रांत में अशांत स्वभाव की एक महिला ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोग घायल हो गए. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला ओहायो के टोलदेव शहर का है. टोलदेव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक आवास में रहने वाली एक महिला को एक दिन पहले ही घर से निकाल दिया गया था. महिला बृहस्पतिवार की दोपहर घर लौट आई. वह काफी गुस्से में थी.
वह सीधे घर के रसोईघर में गई और वहां से एक चाकू ले लिया. इसके बाद उस महिला ने वहां रहने वाले कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घर का संरक्षक भी घायल हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले को अंजाम देकर महिला वहां से फरार हो गई. सभी पांच पीडि़तों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
तीन अन्य घायलों को सामान्य चोटें आई हैं. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. देर रात पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला घर से निकाले जाने से खफा थी.