scorecardresearch
 

कभी योगी पर लगाई थी रासुका, अब सरकार ने ADG को किया निलंबित

UP IPS Jasvir Singh आईपीएस जसवीर सिंह ने एसपी प्रतापगढ़ रहते हुए कुंडा के विधायक राजा भैय्या पर भी शिकंजा कस दिया था.

Advertisement
X
आईपीएस जसवीर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है (फाइल फोटो)
आईपीएस जसवीर सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (रूल्स एवं मैनुअल) जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया है. उन पर सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप है. 1992 बैच के आईपीएस जसवीर सिंह पहले से भी कई बार विवादों में रहे हैं. इससे पहले वह जनहित याचिका दायर करने के कारण सुर्खियों में आए थे.

इस बार जसवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने किसी अखबार को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बातें कही हैं और बिना बताये छुट्टी पर चले गए थे. जानकारी मुताबिक उन्हें 14 फरवरी को ही निलंबित कर दिया गया था. आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह मूलत: पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि जसवीर सिंह वर्ष 2002 में महराजगंज के पुलिस अधीक्षक थे. उस दौर में उन्होंने गोरखपुर के तत्कालीन सांसद और वर्तमान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रासुका लगाई थी. हालांकि योगी पर रासुका लगाने के अगले दिन ही जसवीर सिंह का तबादला फूड सेल में कर दिया गया था.

Advertisement

अब उन्हें 30 जनवरी को हफिंगटन पोस्ट वेबसाइट को विवादित इंटरव्यू देने की वजह से निलंबित किया गया है. साथ ही उन पर बिना बताए छुट्टी पर चले जाने का भी आरोप है. आपको बता दें कि जसवीर सिंह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 1997 में प्रतापगढ़ में एसपी रहते हुए कुंडा के विधायक राजा भैया पर शिकंजा कसा था. जसवीर सिंह यूपी पुलिस के बेहद ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement