scorecardresearch
 

नोएडा: पुलिस की टोपी पहनकर कर मचाते थे लूट, पुलिस ने धर दबोचा

नोएडा पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशों को धर दबोचा है जो पुलिस की टोपी का इस्तेमाल करके लोगों को पहले गाड़ी के चेकिंग के नाम पर रोकते थे, फिर लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी

  • आरोपी चेकिंग के नाम पर छीनते थे वाहन
  • पुलिस ने टोपी सहित कार भी किया बरामद
ग्रेटर नोएडा में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब पुलिस बनकर ही लूट को अंजाम देने लगे हैं. राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना  के पास पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे जो पुलिस के वेश में जगह-जगह चेकिंग के नाम पर वाहन लूट किया करते थे.

बदमाश अपने गैंग के साथ सूनसान जगह पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग के नाम पर गाड़ियों को रोकते फिर गाड़ी लूट कर फरार हो जाते थे. इनसे पुलिस की मुलाकात पहली बार उस समय हुई जब इन्होंने इसी इलाके में एक माल से भरे ट्रक को लूटा था. उस वक्त दोनों बमदाश कार से फरार हो गए थे, लेकिन इस गैंग का एक साथी को ट्रक के साथ उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NCRB की रिपोर्ट, लूटी गई संपत्ति की बरामदगी में उत्तराखंड आगे

लूटकर हरियाणा फरार होते थे बदमाश

इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया. बरामद की गई गाड़ी में पुलिस की कैप थी. बदमाश टोपी का रौब दिखाकर गाड़ियों की चेकिंग करते और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों से लूटपाट किया करते थे. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हरियाणा चले जाया करते थे.

police-ca_012520054255.jpgबदमाशों के पास से बरामद कार

क्राउन प्लाजा होटल के सामने भी की थी लूट

पुलिस का कहना है कि बीते दिनों इन शातिर लुटेरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 दिसंबर 2019 को क्राउन प्लाजा होटल के सामने एक माल से भरा कंटेनर लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाशी अभियान के वक्त एख बदमाश को पहले ही  कंटेनर सहित गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तार बदमाश का नाम मोनू था. मोनू के ही साथी धनसिंह और दीपक पुलिस को चकमा देकर कार से फरार हो गए थे. पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर दोनों बदमाशों को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: पुलिस के पास था इनपुट, फिर भी दिनदहाड़े 12 लाख की लूट

Advertisement

पुलिस ने बदमाशों के पास के एक बोलेरो कार और पुलिस की टोपी बरामद की है. बमदाश टोपी का इस्तेमाल कर लोगों को डराते थे, फिर लूटमारी करते थे. पुलिस बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी टटोल रही है.

Advertisement
Advertisement