scorecardresearch
 

सपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के विधायक गोरख पासवान को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
सपा कार्यालय में बैठे कार्यकर्ता भी इस घटना से हैरान हैं
सपा कार्यालय में बैठे कार्यकर्ता भी इस घटना से हैरान हैं

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के विधायक गोरख पासवान को जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है.

पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि बिल्थरारोड सीट से सपा के विधायक पासवान ने पुलिस से की गयी शिकायत में दावा किया है कि किसी ने मंगलवार को उनके मोबाइल पर फोन करके उन्हें राजनीति छोड़ने और जान से मारे जाने की धमकी दी है.

पुलिस अधीक्षक अंसारी के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. और फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश भी जारी है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement