scorecardresearch
 

पाकिस्तान निकल रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को UP ATS ने पकड़ा

यूपी एटीएस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आई केरला एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन में सवार 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
एटीएस ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से ये गिरफ्तारी की है
एटीएस ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से ये गिरफ्तारी की है

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बाग्लादेशियों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान जाने की फिराक में थे.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने लखनऊ में जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी केरला एक्सप्रेस ट्रेन में एटीएस की टीम ने छापेमारी की. जब एटीएस की टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से पाकितानी मोबाइल सिमकार्ड और भारतीय आधार कार्ड बरामद हुए.

Arresting

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे सभी बाग्लादेशी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने का प्लान बनाकर आए थे. उनके कब्जे से एटीएस ने इलेक्ट्रिक तार काटने वाला कटर भी बरामद किया है.

Advertisement

पूछताछ में पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि वे सभी कई वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे थे. वे त्रिपुर की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन भारतीय एजेंसियों का दबाव बढ़ने पर वे भारत से भागने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement