scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: मालदा में TMC नेता की हत्या

टीएमसी नेता की हत्या के करीब तीन घंटे बाद उनके परिवार ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के मालदा में बुधवार रात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला किया.

घटना कालियाचौक पुलिस स्टेशन इलाके की है, जहां 28 वर्षीय साहिदुल इस्लाम परिवार के साथ रहते थे. गायेशबारी ब्लॉक के अध्यक्ष रह चुके साहिदुल के घर में कुछ लोग घुस आए और अचानक उन पर हमला बोल दिया.

घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. नेता की हत्या के बाद उनके परिवार ने करीब तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी. उनके परिवार ने शिकायत में कहा है कि वह दोबारा इलाके से ब्लॉक प्रमुख बनना चाहते थे और इसी बात को लेकर उनका दूसरे TMC नेता से मतभेद था. उन्होंने दूसरे नेता पर ही हत्या करवाने का शक जाहिर किया है.

Advertisement
Advertisement