scorecardresearch
 

दिल्ली में पकड़ी गई शातिर महिला तस्कर, गांजा बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल है. वह तस्करी के माध्यम से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली के कई इलाकों में बेचती थी.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल है. वह तस्करी के माध्यम से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ लाकर दिल्ली के कई इलाकों में बेचती थी.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
दिल्ली के नेब सराय इलाके में जब दिल्ली पुलिस की एक टीम ने एक घर पर छापा मारा तो उन्हें वहां भारी मात्रा में मारिजुआना यानी गांजा बरामद हुआ. पुलिस वाले इस बात से हैरान थे कि एक महिला इस नशीले जहर का कारोबार कर रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 4.8 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया है.

आरोपी महिला गिरफ्तार
दरअसल पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि नेब सराय में रहने वाली एक महिला नशीले पदार्थों का कारोबार करती है. वह बड़ी मात्रा में तस्करी के जरिए नशीला पदार्थ लाकर बेचती है. पुलिस ने पहले सूचना की पुष्टि की और बाद में महिला के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम संतोष देवी है.

Advertisement

घर के चारों तरफ लगे थे सीसीटीवी कैमरे
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि संतोष देवी बड़ी शातिर महिला है. उसने अपने आप को बचाने के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे. ताकि पुलिस और स्थानीय लोग उसके घर के बाहर ने फटकें. वह कैमरों के माध्यम से बीट कांस्टेबल और स्थानीय पुलिस को रोकने का काम करती थी. वह घर में बैठकर बाहर की सारी गतिविधियों पर नजर रखती थी.

छोटे पाउच में बेचा जाता है नशा
पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान संतोष ने माना है कि वह मारिजुआना बेचती है. उसने बताया कि वह इसे अपने दूर के रिश्तेदार से लेकर आती थी. या वह खुद इसे ले आता था. उसके बाद इसके छोटे-छोटे पाउच बनाकर में संगम विहार और दिल्ली के अन्य इलाकों में इसे मनचाही कीमत पर बेचा जाता था.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के साथ इस काम में कितने लोग शामिल हैं. और इनका धंधा दिल्ली में कहां कहां फैला है.

Advertisement
Advertisement