महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने 1.35 करोड़ रुपये की कीमत का लगभग 13 क्विंटल गांजा जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.
नासिक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा से भरा एक ट्रक नासिक आ रहा है, जिसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस ने हाइवे पर मंगारूल-फाटा के पास जाल बिछाया और नशीले पदार्थ से भरे ट्रक को पकड़ लिया.
छिंदवाड़ा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अनंत मोहिते ने बताया कि यह ट्रक हैदराबाद से नासिक आ रहा था. जिसमें करीब 13 क्विंटल गांजा भरा था जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आंध्र प्रदेश के रहने वाले चक्रधरराव मोहनराव और शाहवली को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.