छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी के साथ तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने हत्या की यह वारदात अलग-अलग गांवों में अंजाम दी.
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नारायणपुर और ओरछा थाना क्षेत्र के अलबेडा, परपा और माटबेडा गांव में नक्सलियों ने अलग-अलग घटनाओं में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. उन्होंने हत्या के लिए बहुत ही क्रूर तरीका अपनाया.
मीणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में इन तीनों ग्रामीणों की हत्या की है. उन्होंने ग्रामीणों की लाशें सड़क के किनारे फेंक दी. राहगीरों ने लाशों को देखकर इस बात की खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों को कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह भर में नक्सलियों ने कुछ अन्य ग्रामीणों की भी हत्या की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस का साथ नहीं देने की धमकी भी दी है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन गांवों में जाकर जांच पड़ताल कर रही है. इलाके में पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि पिछले महीने की 27 तारीख को जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र के कुंडला गांव में नक्सलियों ने ग्रमीण सुखराम पोयाम की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने पोयाम पर पुलिस का साथ देने का आरोप लगाया था.