scorecardresearch
 

अगवा की गई बच्ची मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से अगवा की गई एक बच्ची को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है. अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement
X
पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से अगवा की गई एक बच्ची को सकुशल मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया.

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीती 28 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की को उसके घर के पास से अगवा कर लिया गया था. वारदात उस वक्त हुई थी जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.

पीड़िता के माता-पिता ने मारवाह थाना में जाकर बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे बाद में अपहरण के मामले में तरमीम कर दिया गया था.

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश में एक तलाशी अभियान शुरू किया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक खुफिया सूचना पर हंजल इलाके में छापेमारी की गई. जिसमें आरोपी मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

इसी दौरान बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुसैन ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की थी लेकिन उसे पकड़ लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement