scorecardresearch
 

ये हैं खेल जगत के 'दागी'! बृजभूषण से पहले इन पर भी लग चुके हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी समय-समय पर खेल जगत में कोच, खिलाड़ियों और उच्च अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं.

Advertisement
X
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. महिला पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों से खेल जगत में भूचाल आ गया है. लेकिन यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह के आरोप सामने आए हैं. इससे पहले भी खेल जगत में कई खिलाड़ियों, कोच, आला अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं. 

एक नजर यौन उत्पीड़न के उन मामलों पर जिनके सामने आने से खेल जगत दहल गया था. हाल ही में एक महिला कोच ने हरियाणा के एक मंत्री संदीप सिंह पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. खेल विभाग में जूनियर महिला कोच ने 29 दिसंबर को मीडिया के सामने आकर संदीप सिंह पर छेड़छाड़ समेत गंभीर आरोप लगाए थे. महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसे मंत्री ने एक जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ स्थित अपनी सरकारी कोठी पर बुलाया था. यहां पर दस्तावेज जांच के बहाने उससे छेड़छाड़ की और उसकी टीशर्ट भी फाड़ दी. 

अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच पर आरोप

जुलाई 2022 में भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था. उन पर यूरोप टूर के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.

Advertisement

नेशनल टीम के कोच पर लगे थे आरोप

जुलाई 2022 में एक महिला साइकलिस्ट ने नेशनल टीम के प्रमुख कोच आरके शर्मा पर स्लोवेनिया में एक ट्रेनिंग कैंप के दौरान गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस मामले में काफी तूल पकड़ा था. 

तमिलनाडु के ट्रैक एंड फील्ड कोच पी नागराजन आए थे विवादों में 

जुलाई 2021 में सात और महिला एथलीटों ने तमिलनाडु के एक कोच पी नागाराजन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सबसे पहले 19 साल की एक एथलीट ने नागराजन पर इस तरह के आरोप लगाए थे. इस घटना के दो महीने बाद सात अन्य महिला एथलीटों ने भी कोच नागराजन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

महिला क्रिकेटर ने कोच पर लगाए थे आरोप

जनवरी 2020 में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक महिला क्रिकेटर ने एक कोच पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जनवरी 2020 में दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. 

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा था कि महिला क्रिकेटर ने उससे संपर्क किया था और इस मामले में उनसे मदद मांगी थी.

महिला जिमनास्ट के आरोपों से दहला था खेल जगत

ऐसा ही एक मामला सितंबर 2014 में उस समय सामने आया था, जब एक महिला जिमनास्ट ने अपने कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

Advertisement

जिमनास्ट ने कोच मनोज राणा और साथी जिमनास्ट चंदन पाठक पर इंदरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक ट्रेनिंग कैंप के दौरान उस पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे. 

महिला बॉक्सर के आरोपों से मची थी सनसनी

मार्च 2011 में तमिलनाडु अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पर एक महिला बॉक्सर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. महिला बॉक्सर ने सचिव पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप लगाए थे.

महिला हॉकी खिलाड़ी के कोच पर आरोप

जुलाई 2010 में भारतीय महिला हॉकी टीम की एक खिलाड़ी ने टीम के कोच और ओलंपियन महाराज किशन कौशिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. ठीक इसी तरह के आरोप आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सिचव पर भी एक खिलाड़ी ने लगाए थे. 

(रिपोर्ट: डॉली चिंगखाम)

    Advertisement
    Advertisement