बिहार के संतोष झा गैंग ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 75 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस खुलासे ने बिहार पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. हाल ही में खुलासा हुआ था कि बिहार में अचानक हुई हत्या की कई घटनाओं के पीछे में संतोष झा गैंग का हाथ है.
रंगदारी मांग रहा है संतोष झा गैंग
बिहार के कुख्यात संतोष झा गैंग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी बीएससी सी एंड सी से 75 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. इससे पहले भी यह गैंग बिहार में हत्या, अपहरण और रंगदारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इस गैंग की सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
कौन है संतोष झा गिरोह का सरगना
बिहार के दरभंगा में हुए अभियंताओं के डबल मर्डर केस के बाद माफिया डॉन संतोष झा और उसका साथी मुकेश पाठक सुर्खियों में आ गए. ये दोनों इन दिनों कंस्ट्रक्शन और रोड प्रोजेक्ट की बड़ी कंपनियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके हैं. संतोष झा भले ही इन दिनों जेल में बंद है, लेकिन उसका गिरोह पूरे बिहार में सक्रिय है. एसटीएफ के पास इस गिरोह के 25 लोगों के नाम हैं, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
नेपाल में हो सकते हैं हत्यारे
एसटीएफ एसपी शिवदीप वामन लांडे के मुताबिक, संतोष झा मिथलांचल का सबसे बड़ा रंगदारी वसूलने वाला गिरोह है. इसका कारोबार बिहार सहित दूसरे राज्यों और नेपाल तक फैला हुआ है. संतोष और मुकेश के अलावा दो नाम विकास झा और फौजी प्रमुखता से सामने आए हैं. दरभंगा में मुकेश की मौजूदगी में विकास और फौजी ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद इनकी नेपाल में घुसने की आशंका है.