scorecardresearch
 

गुरमीत राम रहीम मामलाः आईबी ने राजस्थान में जारी किया अलर्ट, दो जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पर चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले पर निर्णय आना अभी बाकी है, लेकिन हरियाणा और पंजाब के अलावा आईबी ने राजस्थान में अशांति फैलने की आशंका जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. बता दें कि राजस्थान में भी राम रहीम के भक्तों की बड़ी तादाद है. सूबे के दो जिलों में 48 घंटे लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Advertisement
X
राजस्थान के दो जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
राजस्थान के दो जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पर चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले पर निर्णय आना अभी बाकी है, लेकिन हरियाणा और पंजाब के अलावा आईबी ने राजस्थान में अशांति फैलने की आशंका जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. बता दें कि राजस्थान में भी राम रहीम के भक्तों की बड़ी तादाद है. सूबे के दो जिलों में 48 घंटे लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उपजे तनाव के बाद श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने गुरमीत राम रहीम सिंह के गांव गुरुसर मोरिया में डेरा प्रेमियों और सिख समाज प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. पुलिस ने दोनों समाज के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

आईबी ने आशंका जताई थी कि इस मामले में फैसला खिलाफ आने के बाद डेरा अनुयायियों और सिख संगतों में संघर्ष हो सकता है. इधर, जिले के डेरा प्रेमी अदालत के निर्णय को स्वीकार करते हुए आपसी प्रेम भाईचारा कायम रखने की बात कह रहे है. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गुरमीत राम रहीम के लगभग दो लाख अनुयाई हैं. श्रीगंगानगर के गुरुसर मोडिया में बाबा राम रहीम का जन्म स्थान है.

Advertisement

राम-रहीम के नामचर्चा घर में बाबा के चंद अनुयाई मौजूद थे. आश्रम पूरी तरह से खाली नजर आ रहा था. अनुयायियों की मानें तो किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलाई जायेगी. लेकिन इन सब बातों के बावजूद फैसले को लेकर श्रीगंगानगर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.

उन स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां डेरा अनुयायियों की संख्या अधिक है. पुलिस ने वहां कई कंपनियां तैनात की हैं. जिला पुलिस ने सभी लोगों से शांति कायम रखने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कही है. इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद की जा रही है.

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से हरियाणा-पंजाब की तरफ जाने वाली आधा दर्जन रेल गाड़ियों को भी रद्द कर दिया है. बीकानेर रेल मंडल की आधा दर्जन ट्रेने रद्द कर दी गई है. जिसका असर राजस्थान और गुजरात से चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है.

बीकानेर रेल मंडल की बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस, कलांगी एक्सप्रेस, अमृतसर-भटिंडा-अजमेर एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, हिसार एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement