scorecardresearch
 

जयपुर में आधी रात को सिरफिरों ने गाड़ियों के 40 कांच तोड़े

जयपुर में बाइक सवार कुछ लोगों ने आधी रात को दहशतगर्दी मचाते हुए घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. मालवीय नगर के मॉडल टाउन में तीन जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है .

Advertisement
X
जयपुर में तोड़े गए गाड़ियों के शीशे(फोटो- शरत कुमार)
जयपुर में तोड़े गए गाड़ियों के शीशे(फोटो- शरत कुमार)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बाइक सवार कुछ लोगों ने आधी रात को दहशतगर्दी मचाते हुए घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. मालवीय नगर के मॉडल टाउन में तीन जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है .

मालवीय नगर थाने में करीब पांच गाड़ियों, जबकि जवाहर सर्किल और दूसरे इलाकों में करीब जगह गाड़ियों के 40 कांच तोड़े गए हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कौन से लोग थे जिन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया.

मालवीय नगर में इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण अब तक कोई पकड़ा नहीं गया. एक सीसीटीवी में बुलेट पर सवार दो लोग रात को वारदात की जगह घूमते दिखे, मगर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच कर रही है.

Advertisement

जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह काम किसी सिरफिरे का है जो नशे की हालत में इस काम को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि गाड़ियों में से कोई भी सामान नहीं निकाला गया है. यानी लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया है .

वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के गाड़ियों के कांच टूटे हैं वह दहशत में हैं. उनका कहना है कि कोई घरों के आगे आकर इस तरह की घटना को अंजाम दे तो डर पैदा होता है .अगर रात को हम सामने पड़ जाते तो वो हमारे भी सिर तोड़ सकते थे .

Advertisement
Advertisement