scorecardresearch
 

राजस्थान: VDO की परीक्षा देने आई लड़की की मौत, पिता ने कहा- पीछा करने वाले लड़के ने की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मृतका के पिता लखमीलाल दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद हेमलता ने कहा था कि घर आने के लिए जगतपुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रही हूं. वह बांदीकुई से जयपुर ग्राम सेवक की परीक्षा देने आई थी. मगर रात करीब 9 बजे परिजनों के पास जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि हेमलता अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
X
हेमलता मीना. -फाइल फोटो
हेमलता मीना. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • पुलिस ने कहा- मामले की जांच जारी है

जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा देने आई लड़की के मौत के मामले में लड़की के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि एक लड़का मेरी बेटी का पीछा करता था, उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह लड़के के साथ विवाद के बाद ट्रेन की चपेट में आ गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. 

मृत छात्रा की पहचान बांदीकुई हरिपुरा रोड निवासी हेमलता मीना के रूप में हुई है. छात्रा को तीन युवकों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस के अनुसार मृतका के पिता लखमीलाल दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद हेमलता ने कहा था कि घर आने के लिए जगतपुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रही हूं. वह बांदीकुई से जयपुर ग्राम सेवक की परीक्षा देने आई थी. मगर रात करीब 9 बजे परिजनों के पास जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि हेमलता अस्पताल में भर्ती है. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वह मृत मिली. उसके चेहरे, सिर और छाती पर चोट के निशान थे.

लखमीलाल ने सोनू नाम के युवक और उसके दो अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वह अलवर में थे तब से अलवर का रहने वाला सोनू बेटी को परेशान करता था. उसी वजह से मैंने बेटी को दौसा भेज दिया था. जब वह परीक्षा देने जयपुर आई तो तीनों लड़के उसके पीछे-पीछे आ गए.  

Advertisement

इधर, थाना प्रभारी मनोहर लाल का कहना है कि हेमलता की मौत बीती मंगलवार की शाम कुंदनपुरा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया था. उसके पास बैग में मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दी है. गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच के अनुसार, लड़की और लड़के में विवाद के बाद वह ट्रेन के आगे आ गई थी, हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement