scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में फिर एक भारतीय नागरिक पर जानलेवा हमला

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों पर होने वाले नस्लीय हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक बार फिर एक भारतीय मूल के पादरी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. पादरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों पर होने वाले नस्लीय हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक बार फिर एक भारतीय मूल के पादरी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. पादरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का है. जहां एक चर्च में भारतीय मूल के 48 वर्षीय कैथोलिक पादरी फादर टौमी कालाथूर मैथ्यू प्रार्थना कराते हैं. रविवार को वह चर्च में प्रार्थना करा रहे थे, तभी एक शख्स उनके पास आया और उसने उन्हें भारतीय बताते हुए चाकू से उन पर हमला कर दिया.

हमलावर ने पादरी के गले पर तेजधार चाकू से हमला किया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने हमले के वक्त चीखते हुए कहा कि भारतीय होने की वजह से पादरी प्रार्थना करवाने के लायक नहीं है.

Advertisement

घटना के फौरन बाद पुलिस को सूचना दी गई. पादरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक इस तरह के नस्लीय हमलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.

Advertisement
Advertisement