scorecardresearch
 

पिकअप गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस अफसर पर किया था हमला

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने खेसरहा थाना क्षेत्र से मंगलवार को पिकअप गिरोह के सरगना और पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश संजू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Advertisement
X
पिकअप गिरोह का सरगना इनामी बदमाश संजू बंजारा
पिकअप गिरोह का सरगना इनामी बदमाश संजू बंजारा

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने खेसरहा थाना क्षेत्र से मंगलवार को पिकअप गिरोह के सरगना और पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश संजू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

एडीशनल एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि डायल 100 प्रभारी हरिश्चंद्र मिश्रा की गाड़ी रोककर रॉड से वार करने वाले पिकअप गैंग का सरगना खेसरहा थाना क्षेत्र स्थित विकास इंटर कॉलेज के बाग में आया है.

उसकी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना है. सूचना मिलने के बाद बाग के पास से पांच हजार रुपये के इनामी संजू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 12 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पिकअप गैंग के सदस्यों ने कुछ दिन पहले डायल 100 के प्रभारी हरिश्चंद्र मिश्रा की गाड़ी रोककर रॉड से वार कर दिया था. इस घटना में घायल दारोगा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जहां वह कोमा में हैं. पूछताछ में संजू ने कई वारदातों को स्वीकार किया है.

बताते चलें इनदिनों यूपी में योगी की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बीते सात महीने में यूपी पुलिस ने 450 मुठभेड़ों में 20 अपराधियों को मार गिराया. 2500 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों में इस कदर खौफ में हैं कि बेल की बजाए जेल मांग रहे हैं.

हालही में यूपी के मुजफ्फरनगर में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान को मार गिराया. मुठभेड़ में एक एसआई और सिपाही भी घायल हो गए. सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार के मुताबिक ऐसे अपराधी जो कानून से भागते हैं, उनमें पुलिस का भय होना ही चाहिए. मुठभेड के बारे में स्थिति साफ करते हुए कहा कि इसे गलत संदर्भ में पेश किया जाता है. एनकाउंटर किया नहीं जाता होता है.

योगी सरकार आने के बाद से 86 अपराधियों ने अदालत में सरेंडर किया है. इनमें से अधिकतर ने पिछले 2 महीने में सरेंडर किया है. जिनमें 9 ऐसे इनामी अपराधी हैं, जो अपनी जमानत तुड़वाकर वापस जेल चले गए हैं. ऐसे अपराधियों में से अधिकतर पश्चिमी यूपी के जिलों से हैं.

Advertisement
Advertisement