scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मार गिराया. मारा गया नक्सली प्रतिबंधित पानीडोबीर एलओएस का सदस्य था.

Advertisement
X
बीएसएफ और पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
बीएसएफ और पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं

छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मार गिराया. मारा गया नक्सली प्रतिबंधित पानीडोबीर एलओएस का सदस्य था.

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमे गांव के जंगल में सीमा सुरक्षा बल के दल ने पानीडोबीर एलओएस के सदस्य शोभी राम कवाची को मुठभेड़ में मार गिराया है. उसकी उम्र लगभग तीस साल थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब गोमे गांव के जंगल में था, तभी नक्सलियों ने बीएसएफ टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब बीएसएफ और पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां एक नक्सली का शव मिला. उसके पास से तीन भरमार बंदूक, चार माओवादी थला, गन पावडर, चाकू और अन्य सामान बरामद किया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मठभेड़ मारे गए नक्सली की पहचान पानीडोबीर एलओएस के सदस्य शोभी राम कवाची के रूप में की गई. अब पुलिस ने अन्य नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement