scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक राइफल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने मारे गए नक्सली के पास से एक राइफल भी बरामद की है
पुलिस ने मारे गए नक्सली के पास से एक राइफल भी बरामद की है

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक राइफल और अन्य सामान भी बरामद किया है.

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अतर्गत दुबईगुड़ा गांव के जंगल में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को इलाके में गश्त के लिए रवाना किया गया.

पुलिस टीम जब दुबईगुड़ा गांव के जंगल में पहुंची, तभी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. बाद में नक्सली वहां से फरार हो गए.

फायरिंग रुक जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली. तब वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक 303 रायफल बरामद हुई. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement

पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इससे पहले भी कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं जबकि कई ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है.

Advertisement
Advertisement